गोवा में 11 नगर पालिका परिषद चुनावः कोविड-19 प्रकोप, अक्तूबर में होने वाले चुनाव स्थगित, तीन महीने तक टाला

By भाषा | Published: August 17, 2020 06:27 PM2020-08-17T18:27:38+5:302020-08-17T18:27:38+5:30

अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। गोवा के राज्य चुनाव आयुक्त आरके श्रीवास्तव ने संवाददाताओं से कहा कि महामारी के हालात के आधार पर बाद में नए कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा, '' 11 नगरपालिका परिषद के 18 अक्तूबर को प्रस्तावित चुनाव अब तीन महीने तक टाल दिए गए हैं।''

11 municipal council elections Goa covid-19 outbreak postponement held October three months | गोवा में 11 नगर पालिका परिषद चुनावः कोविड-19 प्रकोप, अक्तूबर में होने वाले चुनाव स्थगित, तीन महीने तक टाला

अक्तूबर में होने वाले चुनाव कोविड-19 प्रकोप के कारण तीन महीने तक के लिए स्थगित कर दिए गए हैं।

Highlightsअब तक राज्य में 6,912 लोग ठीक हो चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में 3,491 मरीजों का इलाज चल रहा है।नगरपालिका परिषदों का कार्यकाल आगामी चार नवंबर को समाप्त हो रहा है। गोवा में 12 नगरपालिका परिषद और एक नगर निगम है।गोवा में रविवार तक कोरोना वायरस संक्रमण के 11,639 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 104 मरीजों की मौत हो चुकी है।

पणजीः गोवा में 11 नगर पालिका परिषद के इस साल अक्तूबर में होने वाले चुनाव कोविड-19 प्रकोप के कारण तीन महीने तक के लिए स्थगित कर दिए गए हैं।

एक शीर्ष मतदान अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। गोवा के राज्य चुनाव आयुक्त आरके श्रीवास्तव ने संवाददाताओं से कहा कि महामारी के हालात के आधार पर बाद में नए कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा, '' 11 नगरपालिका परिषद के 18 अक्तूबर को प्रस्तावित चुनाव अब तीन महीने तक टाल दिए गए हैं।''

इन नगरपालिका परिषदों का कार्यकाल आगामी चार नवंबर को समाप्त हो रहा है। गोवा में 12 नगरपालिका परिषद और एक नगर निगम है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, गोवा में रविवार तक कोरोना वायरस संक्रमण के 11,639 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 104 मरीजों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 के 271 मरीज ठीक हो गए। अब तक राज्य में 6,912 लोग ठीक हो चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में 3,491 मरीजों का इलाज चल रहा है।

गोवा विधानसभा चुनाव के लिये सभी भाजपा विरोधी दलों को साथ आना चाहिये: कामत

गोवा कांग्रेस के नेता दिगंबर कामत ने कहा कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ समान विचारधारा वाले सभी दलों को साथ आना चाहिये। गोवा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कामत ने कहा कि महाराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और गोवा फॉरवर्ड पार्टी जैसे क्षेत्रीय दलों के साथ-साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भी इस गठबंधन का हिस्सा बन सकती है।

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कामत ने कहा कि यह उनके निजी विचार हैं। उन्होंने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ''कांग्रेस विधायक दल का प्रमुख होने के नाते, मेरी राय है कि गोवा में अगले विधानसभा चुनाव के लिये भाजपा-विरोधी दलों को गठबंधन करना चाहिये।''

Web Title: 11 municipal council elections Goa covid-19 outbreak postponement held October three months

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे