थाईलैंड: कोर्ट ने रेस्टोरेंट मालिकों को सुनाई 1,446 साल की सजा, नहीं पूरा कर पाए थे खाने का ऑर्डर

By मनाली रस्तोगी | Published: June 12, 2020 01:56 PM2020-06-12T13:56:28+5:302020-06-12T13:56:28+5:30

Next

थाईलैंड के लेएमगेट रेस्टोरेंट के दो मालिकों को यहां की एक क्रिमिनल कोर्ट ने ग्राहकों को खाना खिलाने का ऑर्डर न पूरा कर पाने के मामले में तकरीबन 1,500 साल की जेल की सजा सुनाई है। (फोटो सोर्स- एएफपी)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लेएमगेट रेस्टोरेंट ने अपनी सर्विस देने के लिए ग्राहकों से पैसे एडवांस लोए थे। मगर बाद में वो ग्राहकों को खाना खिलाने का ऑर्डर पूरा नहीं कर पाए। (फोटो सोर्स- एएफपी)

मालूम हो, यूं तो थाईलैंड में किसी भी अपराधी को 20 साल से ज्यादा जेल की सजा नहीं सुनाई जाती है। मगर इस बार कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए धोखाधड़ी के मामले में रेस्टोरेंट के मालिकों को 1,446 साल की जेल की सजा सुनाई है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

बैंकॉक पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लेएमगेट रेस्टोरेंट के मालिक अपिचार्त बोवोर्नबनचरक और प्रैपासॉर्न बोवोर्नबनचरक ने पिछले साल ग्राहकों के लिए एक ऑफर निकाला था, जिसके तहत रेस्टोरेंट को ग्राहकों को खाना खिलाना था। (फोटो सोर्स- एएफपी)

रेस्टोरेंट के ऑफर के तहत ग्राहकों को ऑर्डर ऑनलाइन देना था और रेस्टोरेंट के बैंक अकाउंट में पैसे जमा करने थे। ऐसे में इस ऑफर को लेने के लिए तकरीबन 20 हजार लोगों ने बुकिंग कर दी थी। यही नहीं, ऑफर के तहत उन्होंने रेस्टोरेंट के बैंक अकाउंट में पैसे भी जमा कर दिए थे। (फोटो सोर्स- एएफपी)

इतनी सारी बुकिंग होने के बाद रेस्टोरेंट सभी ऑर्डर पूरे नहीं कर पाया, जिससे 350 नाराज ग्राहकों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी। ऐसे में रेस्टोरेंट मालिकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। यहां इन दोनों पर 723 आरोप लगे। (प्रतीकात्मक तस्वीर)