भारी बर्फबारी के बाद सफेद चादर से ढका कश्मीर, खूबसूरत नजारे दिन बना देंगे
By गुलनीत कौर | Updated: January 4, 2019 07:46 IST2019-01-04T07:46:34+5:302019-01-04T07:46:34+5:30

अगर आप उन लोगों में से हैं जो सर्दी में और भी ठंडी जगह जाने का एडवेंचर पसंद करते हैं तो आपको इस समय कश्मीर जरूर जाना चाहिए
कश्मीर में बीते दो दिनों से भारी बर्फबारी हो रही है। इस समय घाटी का सामान्य तापमान ही 0.5 डिग्री सेल्सियस है
शमा के समय यह तापमान आसानी से माइनस में चला जाता है। भारी बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह हाईवे और मुग़ल रोड बंद हो चुका है
लेकिन पैदल यात्रियों के लिए इस समय घाटी का नजारा स्वर्ग से कम नहीं है
इस समय पेड़ों और गाड़ियों पर बर्फ की मोटी परत आसानी से देखी जा सकती है
यहां का नजारा देखते ही बनता है। अगर इस समय आपको कश्मीर जाने का मौक़ा मिले तो जरूर जाएं