32 साल की मारिया शारापोवा ने टेनिस से लिया संन्यास, खूबसूरती में नहीं है किसी मॉडल से कम, देखें तस्वीरें
By संदीप दाहिमा | Updated: February 27, 2020 18:14 IST2020-02-27T18:14:46+5:302020-02-27T18:14:46+5:30

रूसी टेनिस स्टार और पूर्व विश्व नंबर वन मारिया शारापोवा ने 32 साल की उम्र में टेनिस से संन्यास ले लिया है।
पांच बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन शारापोवा ने बुधवार को टेनिस छोड़ने का फैसला किया।
मारिया का नाम सबसे लंबी महिला टेनिस खिलाड़ियों की लिस्ट में नंबर एक पर रहा है।
लंबाई की वजह से उन्हें तेज सर्विस करने में फायदा मिलता था तो कभी-कभी इसका नुकसान भी उठाना पड़ता था।
17 साल की उम्र में मारिया शारापोवा विंबलडन चैंपियन बनी थीं।
साल 2008 में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीता था। वहीं 2012 और 2014 में फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया था।
बता दें कि शारापोवा ने ड्रग्स मामले में 15 महीने के प्रतिबंध के बाद अप्रैल 2017 में कोर्ट पर वापसी की थी।