ऑस्ट्रेलियन ओपनः वर्ल्ड नंबर वन सिमोना हालेप ने पहली बार फाइनल में बनाई जगह

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: January 25, 2018 03:34 PM2018-01-25T15:34:04+5:302018-01-25T15:41:27+5:30

Next

सिमोना हालेप पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला सिंगल्स के फाइनल में पहुंच गई हैं।

हालेप पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंची हैं।

हालेप ने एंजेलिक कर्बर को हराकर को 6-3, 4-6, 9-7 से मात देते हुए फाइनल में कैरोलिना वोज्नियाकी के साथ भिड़ंत पक्की की।

पहला सेट 6-3 से जीतने के बाद हालेप ने कर्बर के खिलाफ दूसरा सेट 4-6 से गंवा दिया।

स्कोर 7-7 से टाईब्रेकर में चला गया और हालेप ने लगातार दो मैच पॉइंट बचाते हुए 9-7 से सेट और मैच दोनों अपने नाम कर लिया।

अब फाइनल में हालेप का मुकाबला पूर्व नंबर एक खिलाड़ी डेनमार्क की कैरोलिना वोज्नियाकी से होगा।