हॊम फ़ोटोफ्लिक टीवी तड़का नागिन एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने ग्लैमरस अंदाज में कराया फोटोशूट, सोशल मीडिया पर वायरल naagin fame Surbhi Chandna looks gorgeous dress in latest photoshoot goes viral on social media | नागिन एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने ग्लैमरस अंदाज में कराया फोटोशूट, सोशल मीडिया पर वायरल | Lokmat News Hindi नागिन एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने ग्लैमरस अंदाज में कराया फोटोशूट, सोशल मीडिया पर वायरल 2021-02-24 13:06:36
हाल ही में सुरभि चंदना ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर नए फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सुरभि चंदना बेहद खूबसूरत अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में सुरभि बेबी पिंक और ब्लैक कलर की गाउन पहना हुआ है। इस ब्लैक गाउन के साथ सुरभि ने डायमंड लुक वाली ज्वैलरी कैरी की है। सुरभि चंदना अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी दिलकश अदाओं के लिए भी मशहूर हैं।
सुरभि चंदना एक टेलीविजन अभिनेत्री हैं, सुरभि चंदना अपने करियर की शुरुआत में कई विज्ञापन-शूट और टेलीविजन विज्ञापन किए। सुरभि चंदना साल 2009 में SAB टीवी की तारक मेहता का उल्टा चश्मा में स्वीटी का किरदार निभाया। सुरभि चंदना ने 2016 से 2018 तक स्टार प्लस के इश्कबाज़ में अन्निका त्रिवेदी का किरदार निभाया। सुरभि चंदना ने कई पुरस्कार जीते जिसमें इंडियन टेलीविज़न अकादमी अवार्ड, गोल्ड अवार्ड और लायंस गोल्ड अवार्ड शामिल हैं।
साल 2019 में सुरभि स्टार प्लस के शो संजीवनी में डॉ. ईशानी का किरदार निभा रही हैं जिसमे उनके अपोजिट नमित खन्ना नजर आ रहे हैं। सुरभि चंदना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सुरभि चंदना के इंस्टाग्राम पर 3.8 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
naagin fame Surbhi Chandna looks gorgeous dress in latest photoshoot goes viral on social media