Samsung ने लॉन्च किए Galaxy S10 के तीन फोन्स, फीचर्स ऐसे कि देखते रह जाएंगे आप

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: February 22, 2019 04:33 PM2019-02-22T16:33:09+5:302019-02-22T16:33:09+5:30

Next

साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने इंतजार को खत्म करते हुए बुधवार को सेन फ्रांसिसको में आयोजित एक इवेंट में Samsung Galaxy S10 सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। सैमसंग ने इस इवेंट में तीन नए मॉडल पेश किए हैं Samsung Galaxy S10, Galaxy S10+ और Galaxy S10e।

तीनों ही स्मार्टफोन सैमसंग के Infinity O से लैस होगा। इसके अलावा, इनमें प्रोसेसर, एचडीआर10+ सर्टिफिकेशन के साथ डायनमिक एमोलेड डिस्प्ले, फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 और वायरलेस पावरशेयर जैसे कई फीचर्स समान है।

कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी एस10 और गैलेक्सी एस10 प्लस के जरिए पहली बार अपने डिवाइस में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को शामिल किया है। इसके अलावा, फोन डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले के साथ पेश किए जाने का वादा किया है।

अमेरिकी बाजार में Samsung Galaxy S10 सीरीज के तीनों ही फोन की बिक्री 8 मार्च से शुरू हो जाएगी। फिलहाल, भारत में इन हैंडसेट को लाए जाने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

सैमसंग गैलेक्सी एस10 के पिछले हिस्से पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जो सैमसंग की ड्यूल ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन टेक्नोलॉजी से लैस है। इस सेटअप में 12 मेगापिक्सल का 77 डिग्री लेंस वाइड-एंगल कैमरा है। एक एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का 45 डिग्री टेलीफोटो लेंस है। इसके अलावा 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस कैमरा है। यह सेटअप 10x डिजिटल ज़ूम को सपोर्ट करता है।

फ्रंट पैनल पर Samsung Galaxy S10 में एफ/ 1.9 अपर्चर वाला 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। गैलेक्सी एस10 की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 128 जीबी और 512 जीबी। दोनों ही वेरिएंट 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे।

S10 और S10+) अपनी बैटरी की मदद से बाकी डिवाइसेज को वायरलेस तरीके से चार्ज कर सकते हैं। इस फीचर को सैमसंग ने 'वायरलेस पावरशेयर' कहा है। इसके चलते गैलेक्सी एस10 एक वायरलेस चार्जिंग पैड की तरह काम कर सकता है। इस तरह रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के लिए सैमसंग अपनी बैटरी यूज करेगा और इससे वायरलेस चार्जिंग सपॉर्ट करने वाली कोई भी डिवाइस चार्ज की जा सकेगी।

फोन डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले के साथ पेश किए जाने का वादा किया है। वहीं Samsung Galaxy S10e में कैपसिटिव फिंगरप्रिंट सेंसर है। सैमसंग का कहना है कि यह कॉम्पेक्ट साइज़ में प्रीमियम अनुभव देने वाला डिवाइस है।

इस इवेंट में कंपनी ने Samsung Galaxy S10 5G वेरिएंट को भी पेश किया है। यह 6.7 इंच डिस्प्ले, 3D डेप्थ कैमरा और 4,500 एमएएच की बैटरी से लैस है। इस फोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं उपलब्ध है।