पैन कार्डः घर बैठे करें सुधार और अपडेट, जानें ऑनलाइन का पूरा प्रोसेस

By संदीप दाहिमा | Published: March 9, 2021 03:53 PM2021-03-09T15:53:38+5:302021-03-09T17:30:28+5:30

Next

आयकर रिटर्न भरना हो या बैंक अकाउंट खुलवाना हो पैन कार्ड की जरूरत पड़ती ही है, ऐसे में अगर इसमें कोई गलती हो तो आप इसे घर बैठे आसानी से ठीक करवा सकते हैं।

जरूरी बात अगर आपको बस पैन कार्ड में कुछ सुधार कराना है उनके लिए आपको कोई पैसा नही देना होगा, लेकिन अगर आप इसकी कॉपी घर मंगाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 106 रुपये 90 पैसे फीस देनी होगी।

सबसे पहले आपको NSDL की वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक है https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html

इसके अंदर आपको Application Type में जाकर Changes or Correction in existing PAN Data / Reprint of PAN Card पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद आपको मांगी जा रही साड़ी जानकारी भरनी होगी और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।

साथ ही आपको अपने मांगे जा रहे सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे जैसे आधार कार्ड और पासपोर्ट।