Oppo Find X कैमरा स्लाइडर के साथ हुआ लॉन्च, तस्वीरों में देखें क्या है खास

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 20, 2018 02:58 PM2018-06-20T14:58:28+5:302018-06-20T14:58:28+5:30

Next

उम्मीद के मुताबिक चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Find X को लॉन्च कर दिया है।

Oppo Find X के स्मार्टफोन की खास बात यह है कि इसमें एक खास कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जो स्लाइड करने पर ऊपर की तरफ पॉप-अप होता है

कंपनी ने स्मार्टफोन की कीमत 999 यूरो (करीब 79,000 रुपये) रखी है।

फोन को जैसे ही आप ऑन करते हैं, अनलॉक करने के लिए स्वाइप करते हैं तो पॉप-अप कैमरा खुलेगा और आपका फेस स्कैन होगा।

लेटेस्ट ऑप्पो स्मार्टफोन कलरओएस 5.1 पर चलता है, जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित है।

Oppo Find X में काम करता है स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर। साथ देते हैं एड्रेनो 630 जीपीयू और 8 जीबी रैम।

स्मार्टफोन में 256 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज है। हालांकि, एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज बढ़ाने का विकल्प नहीं मिलेगा।

Oppo Find X में 16+20 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जिसमें एफ 2.0 व एफ 2.2 अपर्चर (क्रमश:) दिया गया है।