रंग में भीगते हुए भी खींच पाएंगे फोटो और बना पाएंगे वीडियो, ये स्मार्टफोन पानी में भीगने से भी नहीं होते खराब

By रजनीश | Published: March 8, 2020 04:08 PM2020-03-08T16:08:10+5:302020-03-08T16:08:10+5:30

Next

होली के त्योहार के गिनते के दिन बचे हैं। सभी को पता है कि होली के रंगो को पानी में घोला जाता है और एक-दूसरे को रंगों से भिगाया जाता है। रंग से भीग जाने तक तो ठीक है लेकिन उसके साथ जो पानी होता है अगर वह आपके फोन में पड़ गया तो आपकी मुसीबत बढ़ सकती है। लेकिन सालभर में आने वाले त्योहार के हर एक पल को सहेज कर रखने के लिए फोन का इस्तेमाल भी करना है, वीडियो भी बनाना है लेकिन अगर इसी दौरान फोन में पानी पड़ गया तो दिक्कत हो सकती है। लेकिन कुछ फोन ऐसे भी हैं जिनकी मदद से आप अपनी होली के हर पल को बिना किसी टेंशन के कैद कर सकते हैं। अगर उस फोन में पानी पड़ भी गया तो फोन में कोई दिक्कत नहीं होगी। हम आपको ऐसे स्मार्टफोन और उनकी कंपनियों के बारे में बता रहे हैं जो वाटरप्रूफ IP68 और IP67 रेटिंग के साथ आते हैं। यह रेटिंग उन स्मार्टफोन्स को मिलती है जो पानी में गिरने पर भी जल्दी खराब नहीं होते।

एपल कंपनी ने आईफोन 11 को इस साल की शुरुआत में ही तीन वर्जन के साथ लॉन्च किया गया था। इनमें आईफोन 11, 11 प्रो और 11 प्रो मैक्स लॉन्च किए गए थे। ये तीनों स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ आते हैं। यह फोन डस्ट प्रूफ और वाटर प्रूफ भी है।

पानी में भी भीग जाने पर खराब न होने वाला होली के लिए शानदार स्मार्टफोन आईफोन XS भी है। इसके अलावा XR और iPhone XS Max भी वाटरप्रूफ फोन हैं। ये तीनों स्मार्टफोन पानी के अंदर 2 मीटर की गहराई में 30 मिनट तक रह सकते हैं।

फोन निर्माता कंपनी सैमसंग के भी कई फोन वॉटरप्रूफ फीचर के साथ आते हैं। इनमें गैलेक्सी S20 सीरीज के तीन फोन गैलेक्सी S20, गैलेक्सी S20+ और गैलेक्सी S20 अल्ट्रा हैं। ये तीनों फोन IP68 रेटिंग के साथ आते हैं।

हुवावे कंपनी का P30 प्रो स्मार्टफोन भी IP68 रेटिंग के साथ आता है। इस फोन को भी डेढ़ मीटर तक की गहराई में 30 मिनट तक रखा जा सकता है।

आसुस कंपनी का फोन ROG भी IP68 रेटिंग के साथ आता है। मतलब यह भी वॉटरप्रूफ है। आसुस कंपनी का आने वाला इकलौता वाटरप्रूफ स्मार्टफोन है।

नोकिया 9 प्योरव्यू स्मार्टफोन 5 रियर कैमरे के साथ आता है। इस फोन से भी आप मस्ती में होली की तस्वीरें खींच सकते हैं और वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

टॅग्स :होलीHoli