ये हैं महिलाओं के शरीर के 5 सबसे सेंसिटिव स्पॉट, पार्टनर को रखना है खुश तो जरूर पढ़ें

By ललित कुमार | Updated: July 16, 2018 20:39 IST2018-07-16T20:39:21+5:302018-07-16T20:39:21+5:30

Next

अगर आपके पार्टनर का मूड खराब है तो ऐसे में महिलाओं को गर्दन पर किस करने से ज्यादातर महिलाए को आसानी से सिड्यूस किया जा सकता है।

बात करें महिलाओं के इनर थाईज की तो महिलाओं का यह हिस्सा काफी सॉफ्ट होता है और इस जगह पर टच करने से उन्हें आसानी से सिड्यूस कर सकते हैं।

महिलाए को आसानी से सिड्यूस करने के लिए उन्हें सबसे सेक्सी बॉडी पार्ट यानि प्यूबिक बोन पर टच करने उनका मूड एकदम बदल जाता है।

महिलाओं के कान के पीछे का हिस्सा भी बहुत सेंसिटिव होता है, वहां पर किस करने से अक्सर महिलाएं उत्तेजक हो जाते हैं।

महिलाओं के बालों में उंगलीयां फहराना उन्हें बहुत अच्छा लगता है, इससे उनका स्ट्रेस कम होता है

महिलाओं को उत्तेजक करने के लिए बता दें की महिलाओं की कमर पर उंगली फेरना और किस करना महिलाओं को बहुत भाता है।