Pics: भूलकर भी अपनी गर्लफ्रेंड से न पूछे ये 5 सवाल
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 18, 2018 13:02 IST2018-05-18T13:02:54+5:302018-05-18T13:02:54+5:30

कभी भी अपनी गर्लफ्रेंड से यह पूछना सही नहीं है, कि क्या में आपकी पहली पसंद या पहला प्यार हूं।

इसके बाद अगर आपकी गर्लफ्रेंड का पहले भी कोई बॉयफ्रेंड रह चूका है, तो उसके बारे में भूलकर भी न पूछे।

लड़के हमेशा जल्दबाजी में उल्टा कदम उठा लेते है, ऐसे में अपनी गर्लफ्रेंड को अपनी मम्मी से मिलवाने की जल्दबाजी ना करें।

अपनी गर्लफ्रेंड से बार बार यह पूछना की तुम सिर्फ मुझसे ही प्यार करती हो न, यह सवाल उन्हें इरिटेट कर सकता है।

इस बात को भूलकर भी अपने दिमाग में ना लायें, कि अगर म्हें मेरे किसी फ्रेंड को डेट करना होता तो वो कौन होगा।

















