1 / 7शुरुआत में हर कोई चैट पर बात करने में दिलचस्पी दिखाता है। लेकिन धीरे-धीरे यह कम होने लगता है।2 / 7गुड मोर्निंग मैसेज का रिप्लाई देना आम है लेकिन अगर वो पलटकर ये पूछता है कि आपने ब्रेकफास्ट किया या नहीं। आपने लंच किया या नहीं। 3 / 7आपकी चैट का तुरंत रिप्लाई करता है। यहां तक कि बिजी होने के बावजूद भी अगर वो रिप्लाई करता है, तो इसका मतलब है कि वो आपको चाहता है4 / 7चैट के दौरान स्माइली फेस का अधिक इस्तेमाल करने से उसकी फीलिंग ज्यादा क्लियर हो सकती हैं।5 / 7अगर वो सच में आपको पसंद करता है, तो वो आपको सिर्फ 'ओके' लिखकर शोर्ट में जवाब नहीं देना चाहेगा।6 / 7आपके द्वारा प्रोफाइल स्टेटस और पिक्चर चेंज करने पर अगर वो उस पर कमेंट करता है, तो जान लीजिए कि वो आपकी प्रोफाइल पर नजर रखता है।7 / 7ये जानते हुए भी कि आप काम में बिजी हैं, चैट करता है और पूछता है कि आपका दिन कैसा बीत रहा है, तो संकेत है कि वो आपकी केयर करता है