एक Kiss करने से पता चल जाएगा कैसा है पार्टनर, कितना लंबा चलेगा आपका रिलेशनशिप
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 2, 2020 12:04 IST2020-07-02T12:04:06+5:302020-07-02T12:04:06+5:30

हम सभी जानते हैं कि पुरुष अपनी भावनाओं को हमेशा एक्शन के माध्यम से सबसे अच्छी तरह व्यक्त करते हैं। ऐसा बहुत ही कम होता है जब कोई पुरुष सिर्फ बातों के जरिए अपनी भावना व्यक्त करना पसंद करता हो

पहला किस सबसे रोमांटिक, एरोटिक और यादगार हो सकता है। लेकिन कई बार एक किस हमारे रिलेशनशिप की नींव भी साबित होता है। क्योंकि इस एक किस के जरिए हम अपने प्रेमी के बारे में बहुत सी चीजें पता लगा सकते हैं।

हमेशा पहला किस बिना प्लानिंग के और धीरे-धीरे इवोल्व होने वाली प्रक्रिया है। जैसा कि किन्हीं जो प्रोफेशनल के बीच होने वाला बिना तैयारी के किया यादगार काम।

इसीलिए जब पहला किस होता है तो हम अपने लवर के छोटे-छोटे साइन्स पर ध्यान रखें कि कैसे कितना टाइट उसने हमें पकड़ा है या कितने फोर्स वो हमें अपनी तरह खींच रहा है।

इतना ही नहीं किस से हम उसकी बॉडी लैंग्वेज का भी पता लगा लेते हैं कि वो किस तरह का शख्स है और क्या चाहता है?

यहां तक कि उसके किस और टच से हमें रिस्पेक्ट का पता चलता है। आखिर वो हमारी कितनी इज्जत करता है।

सबकुछ नहीं लेकिन बहुत सी जरूरी बातें एक किस के जरिए पता लगाई जा सकती हैं।

















