मैरी कॉम ने छठी बार 'गोल्डन पंच' लगाकर रचा इतिहास, तस्वीरों में देखें विपक्षी बॉक्सर पर मुक्कों की बरसात

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 24, 2018 05:53 PM2018-11-24T17:53:00+5:302018-11-24T17:53:00+5:30

Next

भारत की एमसी मैरी कॉम ने छठी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर रचा इतिहास। मैरी कॉम बनीं ये कारनामा करने वाली दुनिया की पहली बॉक्सर।

मैरी कॉम ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में यूक्रेन की हैना अखोटा को 5-0 से हराया। मैरी कॉम का घरेलू दर्शकों के सामने 2006 के बाद से ये दूसरा वर्ल्ड चैंपियनशिप खिताब है।

फाइनल में मैरी कॉम के मुक्कों के प्रहार के आगे यूक्रेनी खिलाड़ी असहज नजर आईं और जजों ने एकमत से मैरी कॉम को 5-0 से विजयी घोषित कर दिया।

छठी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड जीतते हुए मैरी कॉम ये कमाल करने वाली दुनिया की पहली महिला बॉक्सर बन गईं। उन्होंने आयरलैंड की केटी टेलर को पीछे छोड़ा।

तीन बच्चों की मां मैरी कॉम 2012 के लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली वह पहली भारतीय महिला बॉक्सर हैं। वर्ल्ड चैंपियनशिप में छह गोल्ड जीतने वाली वह क्यूबा के फेलिक्स सेवन (पुरुष बॉक्सर) के बाद दुनिया की दूसरी बॉक्सर बन गई्ं

फाइनल में दमदार प्रदर्शन से पहले मैरी कॉम ने सेमीफाइनल में भी जोरदार प्रदर्शन करते हुए नॉर्थ कोरिया की ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल विजेता किम हयांग मि को 5-0 से धोया था।

मैरी कॉम ने इससे पहले 2002, 2005, 2006, 2008 और 2010 में वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीता था।