अयोध्या में राम मंदिर बनवाने के लिए विश्व हिन्दू परिषद ने बेंगलुरु में की सभा, देखें जनाग्रह रैली की तस्वीरें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 3, 2018 07:39 PM2018-12-03T19:39:38+5:302018-12-03T19:39:38+5:30

Next

विश्व हिन्दू परिषद (VHP) ने रविवार ( दो दिसंबर) को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में जनाग्रह रैली निकाली।

वीएचपी ने यह सभा उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के समर्थन के लिए आयोजित की थी।

वीएचपी की यह सभा स्थानीय नेशनल कॉलेज ग्राउंड में आयोजित की गयी थी। इसमें जबलपुर के अखिलेश्वारानंद महाराज और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर कार्यवाह मुकुंदजी सीआर शामिल हुए।

सभा में शामिल कर्नाटक बीजेपी के नेता सुरेश कुमार ने माँग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साधुओं से राम मंदिर के मुद्दे पर बैठक करनी चाहिए।

अखिलेश्वरानंद ने सभा में कहा कि वो सुप्रीम कोर्ट और देश की गीता भारतीय संविधान का असम्मान नहीं करते लेकिन कोई यह कहेगा कि यह मामला प्राथमिक नहीं है तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अयोध्या स्थित बाबरी मस्जिद को छह दिसंबर 1992 को दक्षिणपंथी उग्र भीड़ ने गिरा दिया था।

बाबरी मस्जिद के साथ ही राम जन्मभूमि स्थान है। मान्यता है कि इसी स्थान पर भगवान राम का जन्म हुआ था और मुगल शासक बाबर के सिपहसालार मीर बाकी ने राम मंदिर को गिराकर मस्जिद बनवा दी थी।

दक्षिणपंथी संगठनों की माँग है कि बाबरी मस्जिद और राम जन्मभूमि पर भगवान राम का भव्य मंदिर बने।

बाबरी मस्जिद और राम जन्मभूमि पर मालिकाना हक का मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है।