चीन के बाद ताइवान में कोरोना का कहर, एक दिन में 11000 नए केस, हड़कंप

By संदीप दाहिमा | Published: April 28, 2022 04:55 PM2022-04-28T16:55:41+5:302022-04-28T16:59:00+5:30

Next

अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से लगभग मुक्त रहा ताइवान, कोविड महामारी फैलने के बाद अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है और बृहस्पतिवार को इस द्वीपीय देश में संक्रमण के करीब 11 हजार नए मामले आए। ताइवान में मार्च महीने के उत्तरार्ध से ही संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो रही है।

अप्रैल महीने में देश के अधिकारियों ने घोषणा की कि वे चीन की तरह ‘‘शून्य कोविड-19’’ नीति पर अमल नहीं कर सकते। चीन इस नीति के तहत संक्रमण के मामलों में केंद्रीयकृत तरीके से पृथक-वास की व्यवस्था करता है।

इसके बजाय ताइवान सरकार ने लोगों से संक्रमित होने और मध्यम या गंभीर लक्षण नहीं होने पर घर में ही पृथक-वास में रहने की अपील की। ताइवान के स्वास्थ्य मंत्री चेन शिह चुंग ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि देश में संक्रमण के कुल 11,353 नए मामले आए हैं और दो लोगों की मौत दर्ज की गई है।

केंद्रीय महामारी कमान केंद्र से दैनिक आधार पर प्रेस को दी जाने वाली जानकारी में उन्होंने कहा कि मौजूदा महामारी में 99.7 प्रतिशत मामलों में या तो संक्रमण का कोई लक्षण नहीं है या हल्के लक्षण हैं।