प्रणब मुखर्जी को अंतिम विदाई, श्रद्धांजलि देने 10 राजाजी मार्ग पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद से लेकर पीएम मोदी तक, देखें तस्वीरें

By विनीत कुमार | Published: September 1, 2020 12:08 PM2020-09-01T12:08:07+5:302020-09-01T12:08:07+5:30

Next

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके आवास 10 राजाजी मार्ग पर मंगलवार सुबह से ही लोगों का तांता लगा रहा। प्रणब मुखर्जी का निधन सोमवार शाम हो गया था। वे कई दिनों से बीमार थे और अस्पताल में भर्ती थे।

प्रणब मुखर्जी के पार्थिव शरीर को मंगलवार सुबह करीब 10 बजे सैन्य अस्पताल से उनके सरकारी आवास 10 राजाजी मार्ग ले जाया गया। इसके बाद श्रद्धांजलि देने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचे।

उन्हें सबसे पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत सहित आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे, एयर फोर्स चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया और नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह ने श्रद्धांजलि दी।

इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। राजनाथ सिंह भी उनके आवास उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।

थोड़ी देर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रणब मुखर्जी के आवास पहुंचे और श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी इस दौरान थोड़ी देर वहां रूके और प्रणब मुखर्जी की बेटी और बेटे से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी प्रणब मुखर्जी के सरकारी आवास पहुंचे और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी। प्रणब मुखर्जी कोरोना संक्रमित रहे थे इसलिए तमाम गाइडलाइंस को भी इस दौरान फॉलो किया गया।

उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी प्रणब मुखर्जी के आवास पर पहुंचे। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।

राहुल गांधी ने भी इस मौके पर प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी। राहुल गांधी ने कल ट्वीट कर कहा था, ‘देश बहुत दुखी है। मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने में खुद को देश के साथ जोड़ता हूं। उनके परिवार और मित्रों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।'

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और सीपीआई नेता डी राजा भी इस मौके पर प्रणब मुखर्जी के पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए पहुंचे। साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांतलि देने के लिए पहुंचे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस मौके पर प्रणब मुखर्जी के घर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।