1 / 5पटना के पुनाईचक स्थित नौलखा दुर्गा मंदिर में शक्ति के उपासक श्री श्री 108 नागेश्वर बाबा अपने छाती पर 21 कलशों की स्थापना की। 21 कलश का वजन करीब 50 किलो हैं। (फोटो: Twitter/ANI)2 / 5नागेश्वर बाबा 36 साल की उम्र से लगातार सीने पर कलश रखकर माता की आराधना करते आ रहे हैं। (फोटो: Twitter/ANI)3 / 5उन्होंने कहा, 'मैं पिछले 26 सालों से ये कलश स्थापना कर रहा हूं। मेरा उद्देश्य है कि धर्म का कल्याण हो देश का कल्याण हो।' (फोटो: Twitter/ANI)4 / 5नागेश्वर बाबा 21 कलश सीने पर रखकर निराहार एवं निर्जला अन्न-जल त्याग कर का माँ जगदम्बा की जन-कल्याणनार्थ के लिए आराधना कर रहे हैं। (फोटो: Twitter/ANI)5 / 5वे दशमी तक माता की आराधना करेंगे और एकादश को भोजन ग्रहण करेंगे। (फोटो: Twitter)