Pics: पीएम मोदी ने शुरू किया 'स्वच्छ भारत' का दूसरा चरण, नेताओं ने फिर थामी झाड़ू

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: September 15, 2018 01:11 PM2018-09-15T13:11:01+5:302018-09-15T13:11:01+5:30

Next

पीएम मोदी ने देश के पूरे मीडिया समूह को स्वच्छता अभियान में योगदान करने के लिए उनकी सराहना की और कहा कि मीडिया ने देश के कोने-कोने के स्वच्छाग्रहियों के योगदान को उजागर कर पूरे देश को प्रेरित किया। उनके इस योगदान के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं।

पहाड़गंज के रानी झांसी स्थित बाबा भीमराव आंबेडकर स्कूल पहुंचकर प्रधानमंत्री ने स्कूल परिसर में झाडू लगाया है। ये अभियान स्वच्छता पखवारा का दूसरा चरण है, जो 15 सितंबर से लेकर दो अक्टूबर तक चलेगी।

इसी बीच ग्रह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी हाथ में झाड़ू उठाकर स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देते हुए नजर आए...

पीएम मोदी ने स्वच्छता पखवारे के इस कार्यक्रम में देश के आम लोगों के अलावा बड़ी-बड़ी हस्तियों से भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात की है।

इसमें देश के आम नागरिक, बॉलीवुड हस्ती, बिजनेसमैन, आईटीबीपी के जवान से लेकर मीडियाकर्मी तक शामिल थे।

गौरतलब है कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती आनेवाली है।

साथ ही स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान की शुरुआत की गई है।

इस दौरान सभी ने 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान में सभी का भरपूर सहयोग देखने को मिला...