गुजरात: गांधीनगर में गिराए गए 42 साल पुराने दो कूलिंग टॉवर, देखें तस्वीरें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 2, 2019 06:05 PM2019-12-02T18:05:13+5:302019-12-02T18:05:13+5:30

Next

गुजरात इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (जीईबी) के गांधीनगर स्थित थर्मल पॉवर हाउस के 42 साल पुराने दो कूलिंग टॉवर रविवार को ढहा दिए गए।

यह 118 मीटर ऊंचे और 84 मीटर चौड़े कूलिंग टॉवर की अवधि 2016 में पूरी हो गई थी।

मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक 15 दिनों की तैयारी के बाद 275 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल कर देश के सबसे ऊंचे दोनों टॉवर को ढहाया गया।

जीईबी के सुरक्षा अधिकारी एलआर पटेल ने बताया कि नींव से लेकर ऊपर के हिस्से तक के इस ढांचे का वजन करीब 1 टन था।

ब्लॉस्ट की अवधि 1.5 सेकंड और जमींदोज करने की प्रक्रिया 5 सेकंड में पूरी हो गई।

टॅग्स :गुजरातGujarat