महंगाई की मार: गैस सिलेंडर के दामों में भारी बढ़ोतरी पर सपा और कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, देखें तस्वीरें

By संदीप दाहिमा | Published: February 13, 2020 03:40 PM2020-02-13T15:40:16+5:302020-02-13T15:40:34+5:30

Next

मेट्रो शहरों में बिना सब्सिडी वाली 14 किलो इंडेन गैस की कीमतें बढ़ी हैं। कीमतों में बढ़ोतरी आज (12 फरवरी) से लागू होगा। दिल्ली में गैर-सब्सिडी इंडेन गैस सिलेंडर का दाम (144.50 रुपये बढ़कर) 858.50 रुपये हो गया है। कोलकाता में (149 रुपए के साथ) 896.00 रुपये हो गया है।

मुंबई में गैर-सब्सिडी इंडेन गैस सिलेंडर का दाम (145 रुपये बढ़कर) 829.50 रुपये हो गया है। वहीं चेन्नई में (147 रुपये बढ़कर) 881 रुपये हो गया है। इस लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी विरोध प्रदर्शन कर रही है।

दिल्ली: पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस कार्यालय के बाहर सुष्मिता देव और अलका लांबा समेत अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के नेताओं ने गैर सब्सिडी वाले इंडेन गैस की कीमतों में हुई बढ़ोतरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

गैर-सब्सिडी इंडेन गैस सिलेंडर की कीमत में 1 जनवरी, 2020 के बाद से कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी।

सरकार ने रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी बढ़ाकर लगभग दोगुनी कर दी है। इससे सब्सिडी वाले सिलिंडर के उपभोक्ताओं पर अधिक बोझ नहीं पड़ेगा।

सरकार ने इसके साथ ही एलपीजी सिलिंडर पर मिलने वाली सब्सिडी 153.86 रुपये से बढ़ाकर 291.48 रुपये प्रति सिलिंडर कर दी है। सब्सिडी पर उपभोक्ताओं को एक साल में 12 सिलिंडर मिलते हैं। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिये सब्सिडी 174.86 रुपये से बढ़ाकर 312.48 रुपये प्रति सिलिंडर कर दी गयी है।