EPFO Pension Scheme: खुशखबरी! आपकी न्यूनतम मासिक पेंशन बढ़कर 9000 रुपये हो सकती है, जानिए कैसे

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 4, 2022 05:48 PM2022-01-04T17:48:26+5:302022-01-04T17:51:48+5:30

Next

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने सब्सक्राइबर्स को नए साल पर खुशखबरी देने जा रही है। आने वाले दिनों में लाभार्थियों के लिए न्यूनतम पेंशन को बढ़ाया जा सकता है।

फरवरी में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की बैठक होने वाली है। इस संबंध में फैसला लिया जाएगा।

बैठक का एजेंडा कर्मचारी पेंशन योजना या ईपीएस के तहत न्यूनतम पेंशन में वृद्धि होगी जिसमें न्यूनतम मासिक पेंशन को 1,000 रुपये से बढ़ाकर 9,000 रुपये किया जा सकता है।

पेंशनभोगी पिछले काफी समय से इसकी मांग कर रहे थे और कई दौर की चर्चा पहले ही हो चुकी है। इस पर फैसला संसद की स्थायी समिति की सिफारिशों को ध्यान में रखकर लिया जाएगा।

बैठक में दो महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है, जिसमें कर्मचारी पेंशन योजना के तहत नई वेतन संहिता और न्यूनतम पेंशन का कार्यान्वयन शामिल हैं।

मार्च 2021 में संसद की स्थायी समिति ने न्यूनतम पेंशन राशि को 1,000 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये करने की सिफारिश की थी। हालांकि पेंशनभोगियों की मांग है कि पेंशन राशि को बढ़ाकर कम से कम 9,000 रुपये किया जाए।

तभी EPS-95 पेंशनभोगी को सही मायने में लाभ मिलेगा। एक सुझाव कहता है कि सेवानिवृत्ति से ठीक पहले कर्मचारी के अंतिम आहरित वेतन के अनुसार पेंशन तय की जानी चाहिए। श्रम मंत्रालय की बैठक में भी इस सुझाव पर विचार किया जाएगा।