Driverless Metro: दिल्‍ली में बिना ड्राइवर के चलने वाली मेट्रो ट्रेन का हुआ उद्घाटन, देखें तस्वीरें

By संदीप दाहिमा | Published: December 28, 2020 07:10 PM2020-12-28T19:10:22+5:302020-12-28T19:23:20+5:30

Next

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्‍ली में Driverless Metro का उद्घाटन किया है। (फोटो: ANI)

यह मेट्रो दिल्‍ली मेट्रो की मजेंटा लाइन और पिंक लाइन पर चलाई जाएगी। (फोटो: ANI)

पहले इसे 37 किलोमीटर लंबी मजेंटा लाइन जो की जनकपुरी पश्चिम से बोटेनिकल गार्डन तक है वहां शुरू किया जाएगा। (फोटो: ANI)

इसके बाद मजलिस पार्क और शिव विहार के बीच पिंक लाइन पर इसको 2021 में शुरू किया जाना है। (फोटो: ANI)

संभावना है की 2021 के मध्य तक Driverless Metro को पिंक लाइन पर शुरू किया जाएगा। (फोटो: ANI)