पटाखों पर पाकिस्तान और चीन समेत इन देशों में है बैन, देखें पूरी लिस्ट

By संदीप दाहिमा | Published: October 23, 2019 04:31 PM2019-10-23T16:31:29+5:302019-10-23T16:31:29+5:30

Next

Diwali और Dhanteras के मौके पर लोग Crackers जला कर त्योहार मनाते है, लेकिन पिछले साल के प्रदुषण और इस साल के आकड़ों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट इस पर निर्धारित समय सीमा तय करता है, मगर दुसरे कई ऐसे देश हैं जहां पटाखे बैन हैं, देखिए आखिर ऐसे और कौन-कौन से देश हैं।

भारत के पडोसी देश पाकिस्तान में एक्‍सप्‍लोसिव एक्‍ट के तहत पटाखों की बिक्री पर बैन है। लेकिन फिर भी यहां के लोग आजादी के दिन या किसी भी फंक्शन जैसे शादी ब्‍याह जैसे मौके पर पटाखों फोड़ने से नहीं हटते हैं।

चीन: साल 1990से ही इस देश में अधिकांश शहरी इलाकों में पटाखों को प्रतिबंधित कर दिया गया था।

सिंगापुर: साल 1970 में 6 लोगों की मौत हो जाने के बाद सिंगापुर में आंशिक बैन लगा दिया था। लेकिन करीबन 2 साल बाद यानि 1972 में इस देश ने पटाखों पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है।

ऑस्‍ट्रेलिया: यहां पर भी लाइसेंस प्राप्‍त सरकारी संस्‍थाओं के अलावा किसी और को पटाखे जलाने की अनुमति नहीं है।

नेपाल: बता दें नेपाल में भले ही दीवाली मनाने का आनंद उठा सकतें हैं लेकिन साल 2006 में इस देश में पटाखों फोड़ने पर बैन लगा दिया था।

ब्रिटेन: इस देश में आप दीपावली, चाइनीज न्‍यू ईयर और न्‍यू ईयर पर खूब पटाखे जला सकते हैं लेकिन सेक्‍शन 28 टाउन पुलिस क्‍लॉज एक्‍ट 1847 के तहत अगर आप सार्वजनिक स्‍थान पर पटाखे जलाते हैं तो आपको 90 पौंड का जुर्माना देना पड़ेगा।