Bypoll Results 2024 Updates: यूपी, बिहार और राजस्थान में बीजेपी बम-बम?, बंगाल में ममता दीदी, जानें उपचुनाव में 15 राज्यों का हाल By सतीश कुमार सिंह | Published: November 23, 2024 09:33 PM 2024-11-23T21:33:40+5:30 2024-11-23T21:38:01+5:30
Next Bypoll Results 2024 Updates: देश के 15 राज्यों की 50 विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के शनिवार को घोषित नतीजों के मुताबिक अधिकांश सीट पर सत्तारूढ़ दलों का दबदबा रहा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)और उसके सहयोगियों ने उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में दबदबा कायम किया। सिक्किम में दो सीटों पर सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के उम्मीदवारों ने निर्विरोध जीत हासिल की।
Bypoll Results 2024 Updates: तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में सूपड़ा साफ किया। तृणमूल कांग्रेस को छह, आम आदमी पार्टी (आप) को तीन और समाजवादी पार्टी को दो सीट मिली है। केरल में सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) और राजस्थान में भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी)को एक-एक सीट मिली। पंजाब की चार सीटों के लिए आए उपचुनाव परिणाम में, जहां कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप सिंह ढिल्लों ने बरनाला विधानसभा क्षेत्र में जीत हासिल की है, जबकि आप उम्मीदवारों ने चब्बेवाल, डेरा बाबा नानक और गिद्दड़बाहा की तीन सीटों पर जीत हासिल की है।
Bypoll Results 2024 Updates: दो लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनावों में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा)के नेतृत्व वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के उम्मीदवार सत्यन मोकेरी को 4.1 लाख से अधिक मतों के अंतर से हराकर अपनी पहली चुनावी जीत हासिल की। लेकिन पार्टी महाराष्ट्र की नांदेड़ सीट भाजपा से हार गई।
Bypoll Results 2024 Updates: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में लचर प्रदर्शन के बाद सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। गठबंधन के उम्मीदवारों ने नौ में से सात सीट पर जीत दर्ज की है। भाजपा ने चार सीट गाजियाबाद, खैर, मझवां और फूलपुर बरकरार रखी जबकि कटेहरी और कुंदरकी को सपा से छीन ली। वहीं उसकी सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल (रालोद)ने एक सीट बरकरार रखी। समाजवादी पार्टी के पास पूर्व में नौ में से चार सीट थी जिनमें से उसने दो सीट सीसामऊ और करहल को बरकरार रखा है।
Bypoll Results 2024 Updates: नतीजे आने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सफल नेतृत्व और मार्गदर्शन में लोगों के अटूट विश्वास का प्रमाण है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों में भाजपा-राजग की विजय आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है।” योगी ने कहा, “ये जीत ‘डबल इंजन’ सरकार की सुरक्षा-सुशासन एवं जनकल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सुफल है।” उन्होंने ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारा दोहराते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश में सुशासन और विकास को अपना मत देने वाले सम्मानित मतदाताओं का आभार एवं सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई! ‘बटेंगे तो कटेंगे’। एक रहेंगे-सेफ रहेंगे।”
Bypoll Results 2024 Updates: राजस्थान में सत्तारूढ़ भाजपा ने सात में से पांच सीट पर जीत दर्ज की। इस प्रकार उसने पूर्व की स्थिति के मुकाबले तीन सीट कांग्रेस से और एक आरएलपी से छीनी है। भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) और कांग्रेस ने एक-एक सीट बरकरार रखी। बिहार में सत्तारूढ़ राजग ने सभी चार विधानसभा क्षेत्रों में जीत दर्ज की है। राजग ने इमामगंज (हम) पर कब्जा बरकरार रखा है तथा तरारी (भाजपा), रामगढ़ (भाजपा) और बेलागंज (जद-यू) को ‘इंडिया’ गठबंधन से छीन लिया है। इससे अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले उसे मजबूती मिली है।
Bypoll Results 2024 Updates: मेघालय में सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) को भी मजबूती मिली है, क्योंकि पार्टी उम्मीदवार और मुख्यमंत्री मेहताब चांडी की पत्नी अगितोक संगमा ने गाम्बेग्रे उपचुनाव जीत लिया। कर्नाटक में कांग्रेस ने उपचुनाव में सभी तीन सीट पर जीत दर्ज की है। उसने इस चुनाव में भाजपा और उसकी सहयोगी जनता दल (एस) से एक-एक सीट छीनी है। केरल में उसने पलक्कड़ विधानसभा सीट बरकरार रखी, जबकि सत्तारूढ़ एलडीएफ ने चेलाक्कारा विधानसभा सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा।
Bypoll Results 2024 Updates: असम में भाजपा ने अपने सहयोगी दलों असम गण परिषद (अगप) और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के साथ मिलकर राज्य की सभी पांच विधानसभा सीट पर जीत हासिल की। अगप और यूपीपीएल ने क्रमशः बोंगाईगांव और सिदली (एसटी) सीट बरकरार रखीं। भाजपा ने बेहाली और धोलाई (एससी) सीट बरकरार रखीं और कांग्रेस से सामागुरी सीट छीन ली।
Bypoll Results 2024 Updates: गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा ने उपचुनाव में वाव विधानसभा सीट कांग्रेस से छीन ली तथा छत्तीसगढ़ में रायपुर सिटी दक्षिण विधानसभा सीट और उत्तराखंड में केदारनाथ विधानसभा सीट पर भी कब्जा बरकरार रखा। मध्य प्रदेश में भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद खाली हुई बुधनी सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा। लेकिन उसे झटका तब लगा जब राज्य के मंत्री रामनिवास रावत विजयपुर विधानसभा सीट हार गए और कांग्रेस ने यहां जीत दर्ज की। रावत ने 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर सीट जीती थी, लेकिन फिर भाजपा में शामिल हो गए और उन्हें मोहन यादव सरकार में वन मंत्री बनाया गया। उन्होंने 1990, 1993, 2003, 2008 और 2013 में भी कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में श्योपुर जिले के विजयपुर से जीत हासिल की थी।
Bypoll Results 2024 Updates: सिक्किम में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के उम्मीदवार आदित्य गोले और सतीश चंद्र राय शनिवार को सोरेंग-चाकुंग और नामची-सिंघीथांग विधानसभा क्षेत्रों के लिए हुए उपचुनाव में निर्विरोध निर्वाचित हुए। दो लोकसभा सीट-वायनाड और नांदेड़ पर उपचुनाव हुआ, जबकि उत्तर प्रदेश में विधानसभा की नौ, राजस्थान की सात, पश्चिम बंगाल की छह, असम की पांच, पंजाब और बिहार की चार-चार, कर्नाटक और केरल की तीन-तीन, मध्यप्रदेश की दो और छत्तीसगढ़, गुजरात, उत्तराखंड तथा मेघालय की एक-एक सीट पर उपचुनाव हुआ।