इस फिटनेस ट्रेनर ने अपनी तस्वीरों से सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी, आप भी देखें
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: June 1, 2018 10:43 IST2018-06-01T10:43:42+5:302018-06-01T10:43:42+5:30

इन दिनों सोशल मिडिया पर लगातार एक बेहद खूबसूरत लड़की की तस्वीर वायरल हो रही है।

इस लड़की की फोटो अब तक लाखो लोग देख चुके और शेयर कर चुके हैं।

यह बेहद हॉट और खूबसूरत दिखने वाली लड़की ना तो कोई एक्ट्रेस है और ना ही कोई स्टार।

इस लड़की का नाम वलेरिजा स्लप्निक (Valerija Slapnik) है।

27 साल की इस लड़की ने अपनी फिटनेस से पूरी दुनिया में तहलका मचा रखा है।

पर्सनल ट्रेनर, बिकिनी एथलीट और सोशल मीडिया स्टार वलेरिजा अपने ग्लट्स और लेग्स की वजह से फेमस हो रही हैं।

वलेरिजा एक बेहतरीन ट्रेनर होने के साथ साथ हॉट फिगर के लिए भी जानी जाती हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि वलेरिजा एक दिन भी बिना एक्ससरसाइज के नहीं रहती हैं।

उनकी डाइट में फ्रूट चाट, वेजिटेबल जूस और फल-सब्जियां शामिल होती हैं।

वो अपने वर्कआउट के बाद फिटनेस के टिप्स भी देती हैं।

कई फिटनेस कम्पटीशन्स जीतने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर जैसे ही एंट्री की, लाखों लोगों ने उन्हें फॉलो करना शुरू कर दिया है।

वजन- (52.2 - 56.7 किलो), हाइट- 5'3 " जन्म- 27 जून 4, 1990 देश- स्लोवेनियाई काम- पर्सनल ट्रेनर, फिटनेस मॉडल, बिकिनी एथलीट

















