कोरोना वायरस पर बनेगी फिल्म, ऑस्कर विनर राइटर चार्ल्स रैन्डोल्फ करेंगे डायरेक्ट

By मनाली रस्तोगी | Published: June 28, 2020 05:36 PM2020-06-28T17:36:11+5:302020-06-28T17:36:11+5:30

Next

ऑस्कर विजेता लेखक चार्ल्स रैन्डोल्फ ने ऐलान किया है कि वो वैश्विक महामारी कोरोना वायरस पर एक फिल्म बनाने वाले हैं। ये फिल्म चीन के वुहान शहर पर आधारित होगी। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

बता दें, इस फिल्म को लिखने के साथ ही रैन्डोल्फ इसका निर्देशन भी करेंगे। ‘डेडलाइन’ के अनुसार, इस फिल्म का निर्माण ‘एस. के. ग्लोबल’ करेगा। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

फिल्म के बारे में रैन्डोल्फ का कहना है कि इसमें उन दिनों की कहानी दिखाई जाएगी, जब इस रहस्यमयी वायरस के बारे में चीन के चिकित्सा समुदाय को पता चला। फिर जल्द ही ये एक वैश्विक महामारी बन गई। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

वहीं, ‘एस. के. ग्लोबल’ के सीईओ जॉन पेनाटी और चार्ली कोर्विन ने बताया वो रैन्डोल्फ के साथ काम करने के लिए काफी उत्साहित हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी, अभी इसका खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि, चीन और अन्य देशों में इसके लिए शूटिंग की जाएगी। (भाषा इनपुट के साथ)