1 / 6Deadpool and Wolverine Movie: मार्वल स्टूडियोज की फिल्म 'डेडपूल और वूल्वरिन' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।2 / 6फिल्म रिलीज से बस दो दिन दूर है, फिल्म अंग्रेजी के साथ हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होने जा रही है, वहीं अभी से फिल्म टिकटों की बंपर बुकिंग हो रही है।3 / 6फिल्म Deadpool & Wolverine में रयान रेनॉल्ड्स, ह्यू जैकमैन, एम्मा कोरिन और मुरैना बैकारिन जिसे दिग्गज सितारे हैं।4 / 6वहीं सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म के 5.93 करोड़ रुपये के टिकट बिकने का अनुमान है।5 / 6एडवांस बुकिंग से आप अंदाजा लगा सकते हैं की हॉलीवुड फिल्म 'डेडपूल और वूल्वरिन' की कितने दीवाने हैं, फिल्म फिल्म 26 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।6 / 6फिल्म का निर्देशन शॉन लेवी ने किया है और फिल्म मार्वल कॉमिक्स के किरदार डेडपूल और वूल्वरिन पर आधारित है।