हॉकी वर्ल्ड कप का हुआ रंगारंग आगाज, दिखा शाहरुख-माधुरी-एआर रहमान का जलवा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 28, 2018 13:59 IST2018-11-28T13:59:32+5:302018-11-28T13:59:32+5:30

भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में बड़ी संख्या में मौजूद दर्शकों की मौजूदगी के बीच हॉकी वर्ल्ड कप-2018 का रंगारंग आगाज मंगलवार को हुआ।
दुनिया भर की 16 टीमों, बॉलीवुड किंग शाहरुख खान, मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित सहित ऑस्कर अवॉर्ड विजेता म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान ने प्रस्तुति दी।
एआर रहमान ने अपने मंत्रमुग्ध कर देने वाले संगीत से एक बेहद अलग संमा बांधा।
रहमान के वर्ल्ड कप थीम सॉन्ग ‘जय-हिंद हिंद जय इंडिया’ के गाने के साथ समारोह का समापन हुआ।
'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित ने अपनी विशेष प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये।
माधुरी के कार्यक्रम का थीम 'द अर्थ सॉन्ग' रहा जिसमें उन्होंने करीब 1000 कलाकारों के साथ प्रस्तुति दी। माधुरी इस नृत्य नाटिका में धरती मां की भूमिका में नजर आईं।
किंग खान ने इस दौरन अपने स्कूली दिनों के हॉकी के अनुभव को साझा किया और अपनी लोकप्रिय फिल्म 'चक दे इंडिया' में बोले गये '70 मिनट' वाले संवाद को हिंदी और फिर अंग्रेजी में दोहराया।
समारोह के आगाज में अभिनेता शाहरुख खान ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया।
शाहरुख ने 16 टीमों के कप्तानों की मौजूदगी में अपनी हिट फिल्म 'चक दे इंडिया' का फेमस डायलॉग बोला।
भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में बड़ी संख्या में मौजूद दर्शकों की मौजूदगी के बीच हॉकी वर्ल्ड कप-2018 का रंगारंग आगाज मंगलवार को हुआ।