Hockey World Cup 2018 के लिए सभी 16 टीमों के कप्तानों ने कसी कमर, देखें तस्वीरें

By सुमित राय | Published: November 27, 2018 01:29 PM2018-11-27T13:29:53+5:302018-11-27T13:29:53+5:30

Next

हॉकी वर्ल्ड कप के उद्घाटन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और इसका आयोजन ओडिशा के भुवनेश्वर में किया जाएगा।

हॉकी वर्ल्ड कप के उद्घाटन से पहले सभी 16 टीमों के कप्तानों ने भुवनेश्वर के मुक्तेश्वर मंदिर में ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक के साथ फोटोशूट कराया।

ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक

हॉकी वर्ल्ड कप के लिए उद्घाटन समारोह का आयोजन भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में होगा।

उद्घाटन समारोह कार्यक्रम की शुरुआत 27 सितंबर को शाम 5.30 से होगी, जिसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स और दूरदर्शन पर किया जाएगा।

28 नवंबर से शुरू होने इस टूर्नामेंट में लीग स्तर पर हर टीम तीन-तीन मैच खेलेगी।

हॉकी वर्ल्ड कप से पहले ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने साइकिल रैली का आयोजन किया।

टूर्नामेंट का फाइनल मैच 16 दिसंबर को खेला जाएगा। 16 दिसंबर को ही तीसरे स्थान के लिए भी मैच खेला जाएगा।