1 / 6सफेद बालों को छुपाने के लिए लोग मार्किट में मौजूद तरह तरह के कलर बालों में करवाते हैं लेकिन क्या आप जानते है कि इस तरह के कलर्स को बालों में करना कितना खतरनाक हो सकता है। आइए जानते है कुछ ऐसी ही बातों के बारे में...2 / 6बालों में कलर कराते समय अक्सर हम यह भूल जाते हैं कि इनमें मौजूद केमिकल कितना खतरनाक साबित हो सकता है स्टडीज की मानें तो इस केमिकल की वजह से कैंसर हो सकता है।3 / 6बालों को कलर करने से कई बार एलर्जी भी हो जाती है जो हमारी स्किन पर बुरा प्रभाव डालती है।4 / 6हेयर डाई इतनी खतरनाक होती है। इसमें मौजूद पर्सुल्फेट की वजह से सांस लेने में दिक्कत हो सकती है।5 / 6बालों में ज्यादा कलर करना आंखों के लिए बहुत नुकसान दायक हो सकता है। अक्सर गलती यह आंख में चला जाए तो इससे इंफेक्शन हो सकता है।6 / 6हेयर कलर में मौजूद केमिकल्स इतना खतरनाक होता है की अगर गलती से स्किन पर पड़ जाए तो चेहरे का रंग फीका पड़ सकता है।