सदाबहार के गुलाबी फूल सेहत के लिए साबित हो सकते हैं वरदान, हाइपर टेंशन और डायबिटीज के मरीज कर सकते हैं इस्तेमाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 12, 2018 08:22 AM2018-11-12T08:22:44+5:302018-11-12T08:22:44+5:30

Next

सदाबहार (Periwinkle) के फूलों में विन्डोलिन (vindolin) नामक तत्व पाया जाता है, जो ब्लड शुगर लेवल को कम करने में सहायक है।

फूलों के 15 से 16 पत्ते लें और उन्हें तीन कप पानी में उबाल लें। इस पानी को दिन में दो बार पियें। ध्यान रहे कि बचे हुए पानी को दोबारा इस्तेमाल ना करें। दूसरे दिन नया मिश्रण तैयार करें।

एक मुट्ठी पत्तियां लें और उन्हें अच्छी तरह धोकर तीन कप पानी में उबाल लें। पानी को इतना उबालें कि वो आधा ही रह जाए। इस पानी को दिन में दो बार पियें। दूसरे दिन नया मिश्रण तैयार करें।

इसमें विनब्लास्टिन (vinblastine) और विनक्रिस्टिन (vincristine) तत्व भी पाए जाते हैं, जो कैंसर विरोधी हैं।