1 / 10जर्नल एनल्स ऑफ इटरनल मेडिसिन में प्रकाशित रिपोर्ट में कनाडा के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि अगर आपका ब्लड ग्रुप O है और रीसस निगेटिव यानी आरएच फैक्टर निगेटिव है तो आपको कोरोना का रिस्क कम है।2 / 10वैज्ञानिकों का दावा है कि इसकी वजह से आप कभी भी कोरोना की वजह से गंभीर रूप से बीमार नहीं पड़ेंगे या आपकी मौत होगी।3 / 10कनाडा के टोरंटो यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने 225,556 लोगों के ब्लड ग्रुप पर ये रीसर्च की है।4 / 10225,556 लोगों में से 1328 लोगों को गंभीर कोरोना संक्रमण हुआ था।5 / 10ये सभी लोग AB, A या बी ब्लडग्रुप से संबंधित थे।6 / 10अधिकतर लोगों के आरएच फैक्टर भी पॉजिटिव थे...7 / 10...जिसकी वजह से इनके अंदर कोरोना संक्रमण ज्यादा देखा गया।8 / 10ब्लड ग्रुप O और रीसस निगेटिव यानी RH निगेटिव लोगों को कोरोना संक्रमण कम हुआ। 9 / 10इनमें से कोई भी गंभीर रूप से बीमार नहीं हुआ।10 / 10वैज्ञानिक ये पता करने की कोशिश में जुटे हैं कि ब्लडग्रुप के अनुसार लोगों को वैक्सीन देकर उन्हें कोरोना वायरस से बचाया जा सकता है या नहीं?