1 / 5अमरूद का सेवन कब्ज और पेट से जुड़ी समस्या में काफी लाभदायक है, अमरूद बवासीर के लिए काफी लाभकारी माना गया है।2 / 5अमरूद खाने से मानसिक टेंशन भी दूर होती है. यह सच है इस फल के सेवन से पाचन शक्ति तो बढ़ती ही है, साथ ही हमारे शरीर की फालतू उष्णता भी कम होती है।3 / 5अमरूद से चर्म रोग भी दूर किए जा सकते हैं. फोड़े-फुंसी निकलने पर सप्ताह भर तक डाल पर पके अमरूद का सेवन करें, फोड़े-फुंसी जड़ से गायब हो जाएंगे।4 / 5अमरूद पौष्टिक व रोगनाशक होते हैं, सीजन में 1 या 2 अमरूद जरूर सेवन रोज करना चाहिए, ऐसा करने से मौसमी रोग नहीं पनपते हैं।5 / 5अमरूद में फेफड़ों की शक्ति बढ़ाने के गुण भी छिपे होते हैं, किसी भी प्रजाति का अमरूद खाने से मानसिक टेंशन भी दूर होती है।