1 / 10देश के तीसरे सबसे बड़े फैशन कार्यक्रम 'इंडिया रनवे वीक' का 29 मार्च को दिल्ली में बेहद रोमांच के साथ आगाज हुआ.2 / 10कुछ प्रसिद्ध तो कुछ भविष्य के डिजाइनरों द्वारा इस सीजन का बेहद आकर्षक कलेक्शन का प्रदर्शन किया गया. 3 / 10शो में लक्ष्मी अग्रवाल मौजूद थीं, जो शोस्टॉपर के रूप में सबके सामने आई । आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म के लिए लक्ष्मी अग्रवाल ही वो लड़की हैं जिनसे प्रेरणा ली गयी है.4 / 10पहले दिन रीना ढाका, अल्का गिलदा, जाविक नारी, लक्ष्मीश्री, आदित्य जैन, मधुलिका मेहता द्वारा यजी, अमित तलवर ने अपने डिजाइन को पेश किया. 5 / 10शो में लक्ष्मी अग्रवाल मौजूद थीं, जो शोस्टॉपर के रूप में सबके सामने आई. 6 / 10रीना ढाका ने पहली बार IFFD के इंडिया रनवे वीक समर 2019 में अपने समर वेडिंग कलेक्शन को प्रदर्शित किया।7 / 10जाविक नारी ने मेक इन इंडिया के तर्ज पर फैशन रनवे वीक के फैशन डायरेक्टर किरण खेरा के हैंडमेड कपड़ो की प्रस्तुति दी जिसके लिए कई मशहूर आरजे ने रैंप वॉक किया. 8 / 109 / 10डिजाइनर आदित्य जैन के द्वारा यजय डिजाइन को शोकेस किए गया, इस कलेक्शन में मैन वियर की शानदार प्रस्तुतिकरण किया गया. 10 / 10इंडिया रनवे वीक एशिया का सबसे कम उम्र का फैशन ट्रेड इवेंट है। बहुप्रतीक्षित आईआरडब्ल्यू का प्रत्येक सीजन नई प्रतिभाओं को पेश करता है और युवा भारतीय डिजाइनरों को वैश्विक स्तर पर मजबूती से पेश करता है.