Photos: तैलीय त्वचा वाले रहें सावधान, इन 5 चीजें से हमेशा करें परहेज

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 7, 2018 08:16 AM2018-06-07T08:16:26+5:302018-06-07T08:16:26+5:30

Next

क्लींजर से केवल 10 मिनट हलके हाथों से चेहरे पर मसाज करें और फिर गीले टिश्यू से पोंछ लें। इतना ही काफी होगा।

ऑइली पर जब भी स्क्रबिंग करने तो उंगलियों का प्रेशर कम बनाते हुए धीरे-धीरे स्क्रब करें।

हमेशा स्किन टाइप के अनुसार मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें। ऑइली स्किन वालों को मैट फिनिश वाले मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए।

जिम घर से 5 मिनट की दूरी पर हो या 30 मिनट की, चेहरे पर ऑइल को अधिक देर तक ना रखें। जिम में ही चेहरा धोकर घर के लिए निकलें।

एक बार सुबह, एक बार रात में सोने से पहले और जब पसीना आए तब फेस वॉश या क्लींजिंग करें।