मेकउप में टैल्कम पाउडर इस्तेमाल करने के इन फायदों को जरूर जानें

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: January 16, 2018 01:27 PM2018-01-16T13:27:57+5:302018-01-16T13:34:34+5:30

Next

बरौनियों पर मस्कारा लगाने से पहले हल्का सा टैल्कम पाउडर समय अपनी आंखों को बंद रखें। इससे आईलैश मेकअप ज्यादा देर तक टिका रहेगा।

मेकअप के चिपचिपेपन व चेहरे के तैलीय लुक से बचने के लिए हल्का सा टैल्कम पाउडर लगा लें। यह आपके मेकअप को सेट करने में मदद करता है।

बालों को सिल्की बनाने के लिए बालों की जड़ों पर थोड़ा सा टैल्कम पाउडर छिड़क लें। यह अतिरिक्त तेल को अवशोषित करने में मदद करेगा।

वैक्सिंग के बाद खुजली या लालिमा से बचने के लिए वैक्स कराने से पहले आप टैल्कम पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

टैल्कम पाउडर शरीर से पसीने की दरुगध को खत्म करने का भी काम करता है और ताजगी महसूस कराता है।