इन 5 आसान टिप्स को आजमाएं और मुहांसों के दाग से छुटकारा पाएं

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 20, 2018 07:32 AM2018-06-20T07:32:42+5:302018-06-20T07:32:42+5:30

Next

चेहरे पर होने वाले मुंहासों से छुटकारा पाना वाकई मुश्किल होता है लेकिन इससे भी अधिक कठिन होता है

इन मुंहासों द्वारा छोड़े गए दागों को हटाना। कई बार कुछ मुंहासे जाते-जाते त्वचा पर दाग छोड़ जाते हैं।

ये दाग चेहरे की रंगत को पूरी तरह से बर्बाद कर देते हैं।

मुंहासों के बाद छूट जाने वाले दाग जब सूरज की किरणों के संपर्क में आते हैं तो उनका रंग और भी गहरा होने लगता है।

स्किनकेयर प्रोडक्ट का प्रयोग करें जिसमें एएचए (अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड), ग्ल्यकोलिक एसिड और बीएचए (बीटा हाइड्रोक्सी एसिड) हो।

मार्किट से विटामिन-सी सीरम लेकर लगाएं या फिर घर पर ही खुद से विटामिन-सी का सीरम बनाएं और इसका रोजाना इस्तेमाल करें।

स्किनकेयर प्रोडक्ट की खास जानकारी नहीं है तो आपको डर्मेटोलॉजिस्ट की मदद लेनी चाहिए।