4 students arrested for beating dog to death in delhi
कुत्ते को पीट-पीटकर मार डालने के आरोप में 4 छात्र गिरफ्तार By संदीप दाहिमा | Published: November 22, 2022 05:32 PM2022-11-22T17:32:31+5:302022-11-22T17:39:22+5:30Next Next दक्षिण पूर्वी दिल्ली के डॉन बॉस्को तकनीकी संस्थान के चार छात्रों को एक निराश्रित कुतिया को पीटकर मार डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। दक्षिण पूर्वी दिल्ली के डॉन बॉस्को तकनीकी संस्थान के चार छात्रों को एक निराश्रित कुतिया को पीटकर मार डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे जब भी संस्थान के मैदान में क्रिकेट खेलते थे तो कुतिया उन पर भौंकती थी और इससे उन्हें उस पर क्रोध आया। आरोपियों की पहचान यहां खानपुर निवासी अविनाश मिंज (24), उत्तराखंड निवासी अनीश होरहोरिया (18), झारखंड निवासी राहुल कुजूर (19) और उत्तर प्रदेश के संभल निवासी गुरुवचन (19) के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि कुतिया को प्रताड़ित कर 30 अक्टूबर को मार डाला था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए जाने के बाद यहां न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया । वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी गर्भवती कुतिया को घेरकर संस्थान के परिसर में स्थित एक टिनशेड में ले जाते हैं। एक आरोपी हाथ में लोहे की छड़ के साथ वहां आता जिसे बाकी छात्र बाहर से हमले के लिए उकसाते हुए दिखते हैं। वीडियो में एक व्यक्ति को कॉलेज परिसर में कुतिया को घसीटते हुए भी देखा जा सकता है, हालंकि यह नहीं पता चल पाया है कि वह छात्र है या नहीं। जांच के तहत पुलिस ने वीडियो में दिख रहे छात्रों के बारे में जानकारी जुटाई और उस टिनशेड का भी पता लगाया जहां कुतिया को प्रताड़ित किया गया था। उन्होंने कहा कि मामला बढ़ने के बाद आरोपी मिंज ने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया था, लेकिन उसे खानपुर के देवली इलाके से उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसके बयान के आधार पर कुतिया के शव को खोदकर निकाला गया। उन्होंने कहा कि बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारी ने कहा कि चारों आरोपी आईटीआई कर रहे हैं। उनका कोई पिछला पुलिस रिकॉर्ड नहीं है।टॅग्स :क्राइमदिल्ली पुलिसक्राइम न्यूज हिंदीदिल्लीCrimedelhi policecrime news hindidelhiशेअर :