ICC World Cup 2019: न्यूजीलैंड का जोरदार आगाज, श्रीलंका को 215 गेंदें बाकी रहते 10 विकेट से रौंदा

विश्व कप-2019 में शनिवार (1 जून) को न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच कार्डिफ में मुकाबला खेला गया, जिसमें न्यूजीलैंड ने 10 विकेट से विशाल जीत दर्ज की।

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका 29.2 ओवर में 136 रन पर सिमट गई। टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 16.1 ओवर में बगैर किसी नुकसान के मैच अपने नाम कर लिया।

श्रीलंका की ओर से कोई भी गेंदबाज विकेट झटकने में सफल नहीं हुआ।

विपक्षी टीम की ओर से मैट हैनरी और लॉकी फर्ग्युसन को 3-3 सफलता हाथ लगी। उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, जेम्स नीशम और मिचेल सैंटनर ने 1-1 विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मुनरो ने नाबाद साझेदारी करते हुए टीम को 33.5 ओवर शेष रहते जीत दिला दी।

गप्टिल ने 51 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 73, जबकि मुनरो ने 47 गेंदों में 7 बाउंड्री की मदद से 58 रन बनाए।

क्रिकेट के इस महाकुंभ में 10 विकेट और सर्वाधिक गेंदें शेष रहते जीत हासिल करने के मामले में न्यूजीलैंड तीसरे नंबर आ गई है।