ये बॉलीवुड स्टार हीरो बनने से पहले थे टीचर, एक बड़े स्टार के स्टूडेंट ने दी थी हीरो बनने की सलाह

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: September 5, 2018 01:28 PM2018-09-05T13:28:10+5:302018-09-05T13:28:10+5:30

Next

जैसा की आज पूरा देश टीचर्स डे मना रहा है, बता दें एक्टिंग और मॉडलिंग में करियर की शुरुआत करने से पहले अक्षय कुमार मार्शल आर्ट्स के टीचर थे।

बता दें कॉमेडियन, एक्टर और डायरेक्टर कादर खान मंबई के एक कॉलेज में सिविल इंजीनियर के प्रोफेसर रह चुके हैं।

अनुपम खेर ऐसा नाम है जिसे शायद ही कोई ऐसा होगा जो नहीं जनता होगा, अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले अनुपम भी एक्टिंग इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स की स्पेशल क्लास भी लेते हैं।

बता दें नंदिता दास ने थि‍एटर ने भी ऋषि वैली स्कूल में बच्चों को पढ़ा चुकी हैं।

बलराज सहानी ने भी विश्व-भारती यूनिवर्सिटी में बतौर इंग्‍लिश और हिन्दी टीचर पढ़ाना शुरू कर दिया था।

कॉमेडियन उत्पल दत्त कोलकाता के साउथ प्वांइट स्कूल में अंग्रेजी पढ़ा चुके हैं।

टॉम ऑल्टर भी रियाणा के जगाधरी में St. Thomas school के क्र‍िकेट कोच रह चुके थे।

विलेन भूमिका के लिए पहचाने जाने वाले बॉब क्र‍िस्टो भी बैंगलुरु में बतौर योग टीचर पढ़ाना शुरू कर दिया था।

कंवरजीत पेंटल ने साल 2008 में FTII में एक्टिंग डिपार्टमेंट के हैड के तौर पर काम किया था।