Sanjay Dutt Birthday Special: संजय दत्त के जन्मदिन पर देखें उनके जीवन से जुड़ी बेहद खास तस्वीरें

By संदीप दाहिमा | Published: July 29, 2019 07:22 AM2019-07-29T07:22:39+5:302019-07-29T11:27:16+5:30

Next

संजय दत्त, बॉलीवुड का ऐसा चमकता सितारा जो कई बार टूटा लेकिन चमक अब भी बरकरार है.

29 जुलाई 1959 को जन्मे संजय दत्त ने बॉलीवुड में खूब नाम कमाया लेकिन विवादों ने उनका दामन कभी नहीं छोड़ा.

जब संजय दत्त अपनी मां नरगिस के पेट में थे तब पिता सुनील दत्त और मां ने रेडियो पर एक ऐड दिया जिसमें लोगों से बच्चों के नाम का सुझाव मांगा.

जब संजय दत्त 9 साल के थे तब उन्होंने अपनी लाइफ की पहली सिगरेट पी थी. दरअसल उनके पिता सुनील दत्त जब भी अपने दोस्तों के साथ बैठते थे तो सभी सिगरेट पीते थे

. 1999 में आई फिल्म यल्गार वैसे तो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही लेकिन इस फिल्म ने संजय दत्त की जिंदगी पूरी बदल दी यलगार फिल्म के डायरेक्टर और एक्टर फिरोज खान ने संजय दत्त की मुलाकात अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से करवाई और फिर यहीं से संजय दत्त का अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन शुरू हुआ.

जब संजय दत्त जेल में थे तब उन्हें पेपर बैग बनाने का काम दिया गया था, जिसके लिए उन्हें रोज़ 50 रुपये मिला करते थे. जेल में रहकर उन्होंने 30 हजार रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. इसके साथ ही संजय दत्त जेल के रेडियो के लिए रेडियो जॉकी का भी काम किया. इससे सारे कैदियों का खूब एंटरटेनमेंट होता था.

संजय दत्त का नाम रेखा से भी जोड़ा जाता है। खबरों की मानें तो कहा जाता है कि दोनों इस कदर एक-दूसरे के प्यार में दीवाने थे कि चुपके-चुपके शादी भी कर ली थी। मगर इसका कोई पुख्ता सबूत नहीं मिलता।