1 / 10बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस समीरा रेड्डी जल्द ही मां बनने वाली हैं। समीरा दूसरी बार मां बनने जा रही हैं।2 / 10वहीं रिसेंटली समीरा ने प्रेगेनेंसी पीरियड में पूल में फोटो शूट करवाया है। बिकनी में कराया गया समीरा के शूट की फोटोज सोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। 3 / 10समीरा के शूट करवाई गई इन फोटोज में समीरा ने स्टाइलिश बिकनी पहन रखी है। ग्रीन और पर्पल कलर की बिकनी के साथ उन्होंने व्हाइट और ग्रीन कलर का दुप्पटा लिया है। जिसमें वो बेहद हॉट लग रही हैं।4 / 10समीरा ने फोटो शूट करवाते हुए स्पेशल मैसेज लिखा। समीरा ने लिखा, 'मैं अपनी प्रेगनेन्सी के नौंवे महीने पर इस ब्यूटी को सेलिब्रेट करना चाहती थीं। वो समय जब हम सबसे ज्यादा वैल्यूएबल, टायर्ड, डरे हुए, एक्साइटेड और सबसे जरूरी बेहद खूबसूरत लगते हैं। मुझे आप सभी के साथ ये शेयर करते हुए बेहद खुशी हो रही है।'5 / 10समीरा ने मां बनने की खबर कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर दी थी। इंस्टाग्राम पर समीरा ने बेबी बम्प के साथ अपनी फोटो शेयर की है जिसके बाद इस बात का पता चला।6 / 10समीरा ने बेबी बम्प को फ्लॉंट करते हुए फोटो शेयर की और साथ ही लिखा, 'फ्राइडे फील्स, दिस बेबी इज किकिंग अवे सच जॉय, हैशटैग ब्लेस्ड।'7 / 10समीरा दूसरी बार मां बनने जा रही हैं। इसके पहले भी उनका एक बेबी है। समीरा ने बिजनेस मैन अक्षय वर्धे से साल 2014 के जनवरी में शादी की थी। 8 / 10कुछ ही दिनों पहले समीरा रेड्डी ने लैक्मे फैशन वीक में भी पार्ट लिया था। जहां भी उनकी बेबी बम्प को फ्लॉंट करते हुए तस्वीरें देखने को मिली थीं।9 / 10समीरा ने कुछ ऐसी ड्रेस ही पहन रखी थी जो किसी भी प्रेगेनेन्ट लेडी के लिए एक इंस्पीरेशन हो सकती है। 2015 में समीरा रेड्डी का एक बेटा हुआ था जिसका नाम उन्होंने हंस रखा है। 10 / 10