डिप्रेशन के कारण शराब की रोनित रॉय को लग गई थी लत, कहा-लगा स्टार नहीं एक्टर बनना चाहिए

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 18, 2020 02:58 PM2020-06-18T14:58:41+5:302020-06-18T14:58:41+5:30

Next

रोनित रॉय बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे फाइन एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं। इन्होंने केवल सीरियल्स में ही नहीं बल्कि सिल्वर स्क्रीन पर भी फैन्स को अपने काम से इंप्रेस किया है।

रोनित रॉय का यह सफर आसान नहीं था। उन्होंने भी कई मुश्किलें फेस की हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रॉनित रॉय ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं

रोनित रॉय ने कहा, ‘एक वक्त था जब मैं डिप्रेशन में आ गया था और काफी शराब पीने लगा था।

फिल्म ‘जान तेरे नाम’ (1992) के बाद उनके पास कोई काम नहीं आ रहा था। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अच्छी-खासी कमाई की थी।

रोनित रॉय कहते हैं कि मैं इतना परेशान हो चुका था कि मेरे सामने जो ऑफर आता था मैं ले लेता था। कई फिल्में इसमें बनी नहीं और कई हिट नहीं हुईं। कई बॉक्स ऑफिस पर चली नहीं।

मैं इसके चलते थोड़ी शराब पीने लग गया था। वह मेरा डिप्रेशन का फेज़ था। लेकिन कुछ सालों में मैंने खुद को ठीक कर लिया।

मैं एक स्टार बनना चाहता था। जब भी मैं राजेश खन्ना और उनकी फैन फॉलोइंग को देखता था तो बहुत अच्छा लगता था

जब स्क्रीन पर फेल होने लगा तो मुझे समझ आ गया कि मुझे स्टार नहीं, अभी केवल एक्टर बनने पर ध्यान देने की जरूरत है।