1 / 8'मिशन मंगल' के रिलीज़ के बाद से ही अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म 'लक्ष्मी बम' की शूटिंग शुरू कर दी है, इस दौरान अक्षय के साथ किआरा आडवाणी भी नजर आईं।2 / 8अक्षय और किआरा दोनों ही शूटिंग के दौरान ब्लैक आउटफिट में दिखाई दिए।3 / 8अक्षय और किआरा की यह साउथ की सुपरहिट फिल्म 'कंचना' का हिंदी रीमेक है।4 / 8अक्षय के किआरा की ये सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।5 / 8इस फिल्म में अक्षय कुमार का किरदार एक किन्रर का होगा।6 / 8अक्षय और किआरा के अलावा इस फिल्म में अमिताभ बच्चन में अहम किरदार में नजर आएंगे।7 / 8दोनों स्टार्स की यह फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ अगले साल 5 जून को रिलीज होगी।8 / 8किआरा हाल ही में फिल्म 'कबीर सिंह' में दिखाई दी थीं।