कुशाल टंडन ने खोला नया रेस्ट्रॉन्ट, खाना खाने पहुंचे सिद्धार्थ शुक्ला व हार्दिक पंड्या-देखें दोस्तो की खास PICS
By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: February 29, 2020 10:43 AM2020-02-29T10:43:47+5:302020-02-29T10:51:38+5:30
कुशाल ने अपना नया रेस्ट्रॉन्ट Arbour28 (आर्बर 28) खोला है, जहां खाने का लुत्फ उठाने पहुंचे इंडस्ट्री से उनके कई दोस्त
कुशाल ने अपने नए रेस्ट्रॉन्ट पर अपने दोस्तों को पार्टी रखी, जिसमें टीवी स्टार्स के अलावा कुछ क्रिकेटर भी यहां नजर आए।
इस पार्टी में क्रिकेटर कुणाल पांड्या ने भी शिरकत की
'एक हजारों में मेरी बहना है' की को-स्टार निया क्रिस्टल भी इस पार्टी में पहुंची थीं
कुणाल और कुशाल काफी अच्छे दोस्त बताए जाते हैं
हर कोई कुशाल की खुशी में शामिल होने पहुंचा था
कुशाल एक बिजनेस फैमिली से ही आते हैं
कुशाल ने यहां पहुंचने वाले हर गेस्ट के साथ कैमरे के सामने दिए पोज़।
अपने भाई को लेकर दोस्त के रेस्ट्रॉन्ट पर पहुंचे थे क्रिकेटर हार्दिक पंड्या।
यहां बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला और सोलेह खान भी पहुंचे थे