The Buckingham Murders Poster Out: जासूस बनीं करीना कपूर, फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' का फर्स्‍ट पोस्‍टर रिलीज

By संदीप दाहिमा | Published: October 17, 2023 03:04 PM2023-10-17T15:04:12+5:302023-10-17T15:14:15+5:30

Next

Kareena Kapoor Poster: करीना कपूर की फिल्‍म 'द बकिंघम मर्डर्स' का फर्स्‍ट पोस्‍टर रिलीज हो गया है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

पोस्टर में करीना कपूर को पुलिस ने पकड़ा हुआ और करीना चिल्लाती हुई नजर आ रही हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)

फिल्‍म 'द बकिंघम मर्डर्स' में करीना जासूस बनी हैं और एक 10 साल के बच्‍चे के कातिल की तलाश कर रही हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)

फिल्म में करीना जस भामरा का किरदार निभाती नजर आने वाली हैं, जल्दी ही फिल्म नेटफ्ल‍िक्‍स पर रिलीज होगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)

फिल्म में करीना के साथ ऐश टंडन, रणवीर बराड़ और कीथ एलन जैसे स्टार्स शामिल हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)

The Buckingham Murders को हंसल मेहता ने डायरेक्‍ट किया है, फिल्म में करीना मर्डर केस को सुलझाती नजर आने वाली हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)