John Abraham Birthday: जॉन अब्राहम के करियर की वो बेहतरीन फिल्मों जिन्होंने एक्टर को दिलाया मुकाम-देखें लिस्ट

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: December 17, 2019 08:36 AM2019-12-17T08:36:36+5:302019-12-17T08:36:36+5:30

Next

अभिनेता और निर्माता जॉन अब्राहम ने साल 2003 में फिल्म 'जिस्म' से भारतीय सिनेमा जगत में कदम रखा था।

फिल्म 'धूम' जॉन अब्राहम के लिए गेम चेंजर साबित हुई। इस फिल्म में वह एक चोर की भूमिका में है जो अपनी बड़ी-बड़ी चोरियों से पुलिस के होश उड़ा देता है।

'गरम मसाला' में जॉन ने श्याम/सैम का रोल प्ले किया था। फिल्म में उनके अलावा अक्षय कुमार भी अहम भूमिका में हैं जो उनके दोस्त का किरदार प्ले कर रहे हैं।

मिलन लुथरिया निर्देशित इस फिल्म में जॉन अब्राहम ने गुस्सैल कारोबारी जय एस. मित्तल का किरदार निभाया है

इस फिल्म में जॉन एक संजीदा किरदार में नजर आए। कबीर खान निर्देशित इस फिल्म में अरशद वारसी भी मुख्य भूमिका में हैं।

जॉन अब्राहम (कुणाल चौहान) और अभिषेक बच्चन (समीर सैम अचार्य) एक मकान पाने के लिए समलैंगिक जोड़ा होने का नाटक करते नजर आए थे

वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के हादसे के बाद अमेरिका में रहने वाले लोगों का जीवन काफी प्रभावित हो जाता है। खास तौर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को कैसी दिक्कतें झेलनी पड़ी थी

जॉन अब्राहम इस फिल्म में धांसू एक्शन अवतार में देखे गए। एसीपी यशवर्धन सिंह के किरदार में उन्होंने जिस तरह मुल्जिमों पर कहर बरपाया

इस फिल्म में एक बार फिर जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार साथ नजर आए हैं। फिल्म में जहां उन्होंने निखिल तो वहीं अक्षय ने जिग्नेश/जेरी का किरदार निभाया है।

इस फिल्म में जॉन साल 2013 तक के निभाए अपने सभी किरदारों की तुलना में सबसे अधिक संजीदा किरदार में नजर आए।

मन्या सुर्वे (जॉन अब्राहम) एक होनहार छात्र होता है जिसे अपने भाई, भार्गव पर हमला करने वाले एक गैंगस्टर की हत्या के लिए जेल भेजा जाता है।

साल 2019 में रिलीज ये फिल्म इस सच्ची घटना पर आधारित थी, फैंस को ये फिल्म जमकर पसंद आई थी