ट्रेलर रिलीज: आ गई जेपी दत्ता की 'पलटन', भारतीय सैनिकों ने ऐसे चटाई थी चीनियों को धूल

By ललित कुमार | Published: August 2, 2018 03:26 PM2018-08-02T15:26:38+5:302018-08-02T16:20:43+5:30

Next

लीजिए जेपी दत्ता की पलटन का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है, सबसे पहले बता दें ट्रेलर देखते ही रौंगटे ना खड़े हो जाए तो कहना...

बॉर्डर और एलओसी जैसी बेहतरीन फिल्में बनाने के बाद अब जेपी दत्ता की पलटन बड़े पर्दे पर दिखने वाली है।

ट्रेलर के के बाद एक आपको पता चलेगा कि यह फिल्म 1967 में हुए भारत-चीन के युद्ध पर आधारित है।

हर किरदार को फिल्म निर्देशक जेपी दत्ता ने बखूबी दिखाया है।

इस फिल्‍म में टीवी एक्‍टर गुरमीत चौधरी, अर्जुन रामपाल, सोनू सूद सह‍ित हर्षवर्धन राणे, सिद्धार्थ कपूर और लव सिन्हा अहम किरदार में नजर आएंगे।

हर बार कुछ नया करने की चाह में करीबन 50 साल बाद हम वारदात को बड़े पर्दे पर देख पाएंगे।

फिल्म के हर किरदार के अलग अलग पोस्टर पहले ही रिलीज़ किए जा चुके हैं।

1962 की लड़ाई को हर किसी को याद होगी, लेकिन 5 साल बाद एक बार फिर चीन की आर्मी ने इंडियन आर्मी पर हमला किया था।

इस लड़ाई भारत के कई जवान शहीद भी हुए थे, लेकिन भारतीय सेना ने अपने कदम पीछे ना हटाते हुए चीन के हौसलों को पस्‍त कर दिया।

फिल्‍म में टीवी एक्‍ट्रेस दीपिका कक्कड़ पहली बार नजर फिल्‍मी पर्दे पर कदम रखने वाली हैं।

यह फिल्‍म 7 सितंबर को रिलीज होगी।